Aaj Tak news live

इस article में हम आपको बताएंगे । की देश विदेश में होने वाले चुनावों के बारे में जिससे आपको अच्छी सीख मिलेगी। और आपको इस article में बहुत ही विस्तार से Aaj Tak news live का आनंद ले सकते हो ।



वोट मांगने वालों ने नहीं निभाई भागीदारी

कहीं मंत्री तो कहीं विधायकों

ने वोट ही नहीं डाला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

patrika.com

सांसद किरोड़ी ने नहीं

किया मृतदान

जयपुर. प्रदेश के कई नेता चुनाव

में भागीदारी नहीं निभा सके। इनमें

मंत्री, विधायक, सांसद शामिल हैं।

कोलायत से कांग्रेस प्रत्याशी

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने

लगातार तीसरे चुनाव में मतदान

नहीं किया। मतदाताओं के वोट की

ताकत से लगातार दो बार 2013

और 2018 के विधानसभा चुनाव में

जीत हासिल करने वाले भंवर सिंह

भाटी का नाम उनके गांव हदां की

सूची में है। भंवर सिंह ने पत्रिका को

सूची में है। भंवर सिंह ने

बताया कि वे पूरे दिन संवेदनशील

क्षेत्र बरसलपुर पट्टा इलाके में रहे।

यहां फर्जी वोटिंग की आशंका रहती.

है। यहां से उनके मतदान स्थल की

दूरी करीब डेढ सौ किलमीटर है।

• इसलिए वे शाम 6 बजे तक अपने

बूथ तक नहीं पहुंच पाए।

पत्रिका को

सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से

भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा

मतदान के दिन सवाईमाधोपुर के

पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का

फीडबैक लेते रहे। वे वोट डालने के

लिए महवा नहीं गए।

इन्होंने भी नहीं डाले वोट

हिंडौन से भाजपा प्रत्याशी रामसहाय

वर्मा (इनका वोट बगरू में है।)

शाहपुरा (भीलवाड़ा) से निर्दलीय

प्रत्याशी कैलाश मेघवाल (इनका वोट

उदयपुर में है)

रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी जय

आहूजा (इनका वोट जयपुर में है।)

अंता से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल

मीणा (इनका वोट मनोहरथाना क्षेत्र में।)

उनियारा से भाजपा प्रत्याशी विजय

बैंसला ने मतदान नहीं किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post